भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रयागराज में जश्न:रातभर गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे, सड़कों पर मन रात में जश्न

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। जैसे ही रिंकू सिंह ने विजयी चौका जड़ा, प्रयागराज के चौक-चौराहों पर पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। जीत के इस जश्न में पूरा शहर रातभर डूबा रहा। शहर के प्रमुख इलाकों—चौक, हाईकोर्ट चौराहा, कटरा, कर्नलगंज, तेलियरगंज, राजापुर, धूमनगंज, अलोपीबाग गोविंदपुर समेत कई जगहों पर बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई थीं, जहां हजारों क्रिकेट प्रेमी इकट्ठा होकर मुकाबले का लुत्फ उठा रहे थे। मैच के दौरान दर्शकों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिन्द’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। सड़कों पर उतरी भीड़, मना रातभर जश्न जैसे ही भारत ने जीत हासिल की, छात्रों और स्थानीय दर्शकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा, “राफेल पाकिस्तान में घुस चुका है,” तो किसी ने नारा लगाया, “पाकिस्तान आजीवन भारत से नहीं जीत पाएगा।”गोविंदपुर निवासी संतोष गुप्ता ने कहा, “पाकिस्तान न कभी भारत से जीत पाया है, न जीत पाएगा। भारत ने आज राफेल की तरह घुसकर जीत दर्ज की है।” पाकिस्तान के खिलाफ दिखा आक्रोश जगह-जगह आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। कुछ इलाकों में पाकिस्तान के खिलाफ जनता का आक्रोश भी देखने को मिला। मैच के दौरान चली तीखी नोकझोंक और तनाव ने दर्शकों को भी भावनात्मक रूप से जोड़े रखा, लेकिन इस तनाव को दर्शकों ने उत्साह में बदलकर पूरे दिल से एन्जॉय किया। शहर में रहा जश्न का माहौल, पुलिस रही मुस्तैद रात करीब 12 बजे तक प्रयागराज की सड़कों पर जश्न का नज़ारा बना रहा। पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा और पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई। भारत की इस जीत ने न सिर्फ ट्रॉफी दिलाई, बल्कि लोगों के दिलों में देशभक्ति और गर्व की भावना को फिर से ताज़ा कर दिया। प्रयागराज ने इस ऐतिहासिक जीत को एक त्यौहार की तरह मनाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BAZd7QE