भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज:100 से 499 रुपए तक में मिलेगी टिकट, 5000 बच्चे रोज देखेंगे फ्री में मैच
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह का गवाह बनने जा रहा है। 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इस बार खास बात ये है कि दर्शक बेहद कम कीमत पर इन मुकाबलों का आनंद उठा सकेंगे। टिकट की दरें 100 रुपए से शुरू होकर अधिकतम 499 रुपए तक रखी गई हैं। यह पहली बार है जब ग्रीनपार्क में किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सीरीज के टिकट इतने किफायती दामों पर तय किए गए हैं। बुक माय शो से ऑनलाइन टिकट भी ले सकते है
शुक्रवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुक माय शो की टीम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के अधिकारियों के साथ बैठक कर गैलरीवार टिकट दरों को अंतिम रूप दिया। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि स्टेडियम की प्रमुख दर्शक दीर्घाओं के टिकट 200 से लेकर 499 रुपए तक होंगे। टिकट की बिक्री शहर के 10 प्रमुख स्थलों पर लगने वाले काउंटरों से की जाएगी। इसके साथ ही दर्शक बुक माय शो के माध्यम से ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकेंगे। 5000 दर्शक फ्री देखेंगे मैच
उन्होंने कहा कि यूपीसीए इस बार दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल कर रहा है। तीनों मैचों में रोजाना करीब 5,000 स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ मुफ्त में मैच देखने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य यह है कि हर परिवार और खासकर बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट का अनुभव मिल सके। डॉ. कपूर ने कहा कि यूपीसीए का प्रयास है कि कानपुर में क्रिकेट का उत्सव हर वर्ग के दर्शक तक पहुंचे। रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा
ग्रीनपार्क स्टेडियम पहले भी कई यादगार मुकाबलों का गवाह रह चुका है और इस बार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। टिकट दरों में कमी और छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था से उम्मीद है कि यह सीरीज कानपुर के क्रिकेट इतिहास में खास जगह बनाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply