भाजपा पार्षद के चाचा को पीटने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार:बबलू से बन गया बिल्लू डॉन, इलाके में करता है रंगबाजी

आगरा में भाजपा पार्षद के चाचा के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी क्षेत्र का दबंग है। जिम ट्रेनर है। उसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हो चुकी थी। बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में उसने मारपीट की थी। नगला विहारी में रहने वाले पार्षद विजय वर्मा के चाचा 52 वर्षीय खुशीराम बुधवार दोपहर कक्षा चार में पढ़ने वाले अपने पौत्र वरदान को ट्रांसयमुना के सेंट फ्लोरेंस स्कूल से लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में दरगाह के पास खड़ी बुलेट बाइक पर दो युवक बैठे थे। खुशी राम ने युवकों से बाइक रास्ते से हटाने को कहा। इस पर युवक झगड़ा करने लगे। आरोप है बाइक सवारों ने अपने साथियों को बुला लिया और लाठी-डंडे से खुशीराम की मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने बाइक सवार युवक बिल्ला डॉन उर्फ़ बबलू यादव, आशीष गोस्वामी, जतिन, आरके सिंह सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मारपीट के मामले में मुख्य आरोपित बिल्ला यादव को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी एत्माद्दौला देवेंद्र दुबे ने बताया है मारपीट के मामले में बिल्ला यादव को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। डॉन नाम से लोगों को डराता
बिल्ला यादव जिम ट्रेनर है। चर्चित होने से उसने अपने नाम के साथ डॉन शब्द जोड़ा। क्षेत्र में उसका लगातार आतंक बढ़ रहा है। इससे पहले उसकी सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो पोस्ट की थीं। छात्र-छात्राओं को लेकर लौट रहे वैन सवार को भी कुछ दिनों पहले बिल्ला यादव ने अपने साथियों के साथ रास्ते देने के विवाद में पीटा था। स्कूल वैन में भी तोड़फोड़ की गई थी। इसके साथ ही मारपीट की अन्य घटनाओं में भी उसका नाम सामने आया। बावजूद इसके पुलिस ने उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे उसका मनोबल दिनों दिन बढ़ता गया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर