भागवत कथा में करंट लगने से बालक की मौत:हरदोई के धनवार गांव में अवैध कनेक्शन से हादसा, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के धनवार गांव में शुक्रवार को भागवत कथा के दौरान एक हादसा हो गया। इस घटना में करंट लगने से 14 वर्षीय एक बालक की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, कथा स्थल पर अवैध रूप से कटिया डालकर विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। इसी अवैध बिजली कनेक्शन के कारण यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति की गई थी, जिसमें कथित तौर पर विद्युतकर्मियों की मिलीभगत थी। कथा सुनने आए गांव के एक नाबालिग बालक की पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद कथावाचक मौके से फरार हो गए। पुलिस देर तक शव को कब्जे में नहीं ले पाई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भागवत कथा का आयोजन बिना किसी अनुमति के हो रहा था। उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए कि उसे इस आयोजन की जानकारी क्यों नहीं थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HUor3CF
Leave a Reply