भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम स्थगित:भारी बारिश के कारण बदली गई जगह, रॉबर्ट्सगंज की जगह वाराणसी में होगा कार्यक्रम
रॉबर्ट्सगंज में 5 से 11 अक्टूबर तक आरटीएस क्लब में आयोजित होने वाला श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम भारी वर्षा और खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम वाराणसी स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ जी महाराज के आश्रम में होगा। अनंत श्री विभूषित काशीधर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ जी महाराज ने बताया कि कथा का मुख्य उद्देश्य भक्तों को परमात्मा से जोड़ना था, लेकिन बारिश के कारण इसे वाराणसी स्थानांतरित करना पड़ा। स्वामी जी ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज में होने वाला सारा भंडारा और अन्य व्यवस्थाएं अब वाराणसी आश्रम में की जाएंगी। उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया कि वे वाराणसी आकर सात दिनों तक चलने वाली भगवान की कथा में शामिल हों। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति पर किसी का वश नहीं चलता, जिसके कारण यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। स्वामी जी ने राजनीति और राजधर्म पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राजनीति राजधर्म है, लेकिन धर्म सनातन है। सनातन धर्म में कई पद्धतियां आती रहती हैं जो समय के अनुसार बदलती हैं, लेकिन सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सनातन धर्म के नियम शाश्वत हैं और अनादि काल से चले आ रहे हैं।उसे बदला नहीं जा सकता। राजनीतिक तो बदलती रहती है राज्य की नीतियां बदलती रहती हैं। कितना बदल गया कितनी स्मृतियां लिखी गईं समय समय पर स्मृतिया लिखी जाती रही है। लेकिन वेद तो अनादि होता है वेद तो अनंत होता है वेद अनंत है।उन्होंने नगरवासियों व क्षेत्रवासियों के स्वस्थ और प्रसन्नचित रहने की कामना करते हुए जल्द ही पुनः इस भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजन को सफलतापूर्वक करने की बात कही ! इस मौके पर आयोजक मंडल में शिव प्रसाद पांडेय, राम मुनि सारस्वत, पुंडरीक पाण्डेय,, अवधेश पाण्डेय,अरुण दुबे, हितेश पांडेय, अनिल पाण्डेय ,अभिषेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P8bMWeC
Leave a Reply