भाकियू ने अछल्दा में किया धरना-प्रदर्शन:नाला सफाई, डीएपी की उपलब्धता समेत कई समस्याएं, समधान की मांग
भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) ने औरैया के अछल्दा ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने की, जबकि संचालन तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और सरकार से अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। पदाधिकारियों ने एडीओ पंचायत प्रभारी गौरवेंद पाल को ज्ञापन सौंपा। धरने में कई प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें अछल्दा ब्लॉक के पसैया और वीरपुर से दशरथ नाले की तत्काल सफाई कराना शामिल है, ताकि धान की कटाई और गेहूं की बुवाई समय पर हो सके। किसानों ने पर्याप्त मात्रा में डी.ए.पी. खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने गलत विद्युत बिलों पर रोक लगाने की भी बात कही, जो बिना मीटर रीडिंग के ही बना दिए जाते हैं। एक अन्य मांग पसैया से बीरपुर होते हुए उदई का पुरवा के पास बम्बे पर बनी साइफन से संबंधित थी। 46 लाख रुपये का बजट स्वीकृत होने के बावजूद यह साइफन अब तक नहीं बनी है। किसानों ने इस पर जांच कर कार्य पूर्ण कराने की मांग की। किसानों ने कृषि उपकरणों पर लगाए गए जी.एस.टी. को वापस लेने की भी मांग की। जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष गिरीश सिकरवार, भाग्यनगर अध्यक्ष रामस्वरूप, देव सिंह, जगदीश चंद्र राजपूत सहित अनेक किसान नेता और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zRXI7ON
Leave a Reply