भदोही में पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली:12 मुकदमों का आरोपी आकाश उपाध्याय गिरफ्तार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
भदोही के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। 16 सितंबर 2025 को रात करीब 2:50 बजे पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वैदा खास तिवारीपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार आ रहा है। सिंहपुर नाहर पुलिया से करीब 200 मीटर की दूरी पर पुलिस ने 25 वर्षीय आकाश उपाध्याय उर्फ धम्मू को पकड़ा। वह बनकट ज्ञानपुर का रहने वाला है। आकाश थाना ज्ञानपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 218/2025 धारा 303(2) बीएनएस का वांछित अपराधी था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी। आरोपी को पहले जिला अस्पताल ज्ञानपुर ले जाया गया। बाद में उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी के पास से 12 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी मिली है। आकाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह कई चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अन्य अपराधिक मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply