भदोही में छात्रा बनी एक दिन की DM:आंचल कुमारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश

भदोही में कक्षा 11 की छात्रा आंचल कुमारी ने एक दिन के लिए जिलाधिकारी का पदभार संभाला। उन्होंने जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान, फरियादियों ने अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज कराईं। छात्रा आंचल ने पूरी गंभीरता के साथ उनकी समस्याओं को सुना और सुशासन स्थापित करने की दिशा में अंत्योदय की भावना को साकार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि छात्रा आंचल ने बिना किसी हिचकिचाहट के लोगों की शिकायतें सुनीं और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी छात्राएं देश का नाम रोशन करेंगी। आंचल कुमारी मां शीतला शिवराजी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कलीपुर वीरमपुर, भदोही की छात्रा हैं। वह श्यामधर और श्रीमती बुनेला देवी की पुत्री हैं। उन्होंने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 10वां और जिले में दूसरा स्थान हासिल किया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zOC9iAR