भदोही में एक और डेंगू पॉजिटिव मिला:कुल मरीजों की संख्या आठ हुई, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
नगर में सोमवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या आठ हो गई है। पीड़ित व्यक्ति को बुखार था और उसने औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दिखाया था। डॉक्टरों ने सैंपल लेकर एलाइजा टेस्ट के लिए भदोही सीएचसी भेजा, जहां डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल पीड़ित के घर पर दवा का छिड़काव कराया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एसके चक ने बताया कि एक व्यक्ति की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है, लेकिन मरीज स्वस्थ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक मिले कुल आठ डेंगू मरीजों में से चार जनपद के बाहर के निवासी हैं, जिनका पता सिर्फ यहां का है। सीएमओ डॉ. संतोष चक ने कहा कि इस मौसम में डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग छिड़काव करने के साथ-साथ डेंगू पॉजिटिव मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। कहीं भी डेंगू की जानकारी मिलने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही आसपास के घरों में भी छिड़काव किया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6h03yNl
Leave a Reply