भदोही के पचपटिया गांव में मिला संदिग्ध उपकरण:पुलिस ने कब्जे में लिया, अज्ञात पर ड्रोन एक्ट में केस दर्ज
भदोही जिले के पचपटिया गांव में एक संदिग्ध उड़ने वाला उपकरण खेत में मिला है। इस उपकरण में लाल और नीले रंग की लाइटें लगी थीं। चौरी पुलिस ने इसे देर रात लगभग 23:55 बजे कब्जे में ले लिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना चौरी पर मुकदमा अपराध संख्या 151/2025 धारा 125, 223 बीएनएस एवं 22/50 ड्रोन रूल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह उपकरण प्लास्टिक का एक खिलौना/ड्रोन जैसा है, जिसमें चार छोटे पंख और एक गोल गेंद के अंदर कुछ डिवाइस व लाइटें लगी हैं। ग्रामीणों में इसे लेकर भय व्याप्त है कि यह जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। इस डर से ग्रामीण रात भर सो नहीं पा रहे हैं। ‘ड्रोन अफवाहों के खिलाफ अभियान’ चलाया जा रहा पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में ‘ड्रोन अफवाहों के खिलाफ अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके बावजूद यह उपकरण 70-80 फीट की ऊंचाई पर उड़ता देखा गया। पुलिस का मानना है कि किसी व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों में भय पैदा कर माहौल खराब किया जा रहा है। ऐसे अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन उड़ाने के लिए डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण अनिवार्य है। ड्रोन को 400 फीट से अधिक ऊंचाई पर नहीं उड़ाया जा सकता है और हवाई अड्डों, सैन्य ठिकानों तथा रणनीतिक स्थानों जैसे ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ में इसका संचालन प्रतिबंधित है। रात में उड़ान के लिए अनुमति आवश्यक है, और किसी भी दुर्घटना या सुरक्षा उल्लंघन की सूचना स्थानीय पुलिस को देना अनिवार्य है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ysKNzOg
Leave a Reply