भदोही एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का लिया जायजा:सिंहपुर नहर पुलिया पर प्रतिमाएं विसर्जित, पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
भदोही में दशमी के अवसर पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ज्ञानपुर, गोपीगंज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा समितियों द्वारा स्थापित प्रतिमाओं को सिंहपुर नहर पुलिया पर विसर्जित किया गया। विसर्जन के दौरान श्रद्धालु डीजे की धुन पर भक्ति गीत गाते और जयकारे लगाते हुए सिंहपुर नहर पुलिया पहुंचे। उन्होंने परिवार और देश की सलामती की दुआ मांगते हुए प्रतिमाओं को विसर्जित किया। पूजा समितियों ने पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर नौ दिनों तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की थी। दशमी के दिन इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आनंद पांडे, रोहित पांडे, उत्तम पांडे सहित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा पर्व के मद्देनजर, भदोही के पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक ने क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर श्री चमन सिंह चावड़ा के साथ सिंहपुर नहर पुलिया स्थित विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GazFiCI
Leave a Reply