भगत सिंह जयंती पर सीएम को लिखा पत्र:फीस रेगुलेशन बिल की मांग, शिक्षा क्रांति के रूप में मनाई गई जयंती

गोंडा जिले में सरदार भगत सिंह की जयंती को ‘शिक्षा क्रांति’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अभिभावकों और छात्रों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फीस रेगुलेशन बिल लाने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने बताया कि यह अभियान तीन दिनों से चल रहा है, जिसमें छात्रों और अभिभावकों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाए जा रहे हैं। इन पत्रों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष ली जाने वाली महंगी स्कूल ड्रेस, किताबों और डेवलपमेंट शुल्क के नाम पर अभिभावकों के शोषण को रोकने के लिए एक विधेयक लाने की मांग की जा रही है। 2 तस्वीरें देखिए… शिवम पांडेय ने कहा कि सरकार को ऐसा विधेयक लाना चाहिए जिससे पूरे प्रदेश में सभी को समान शिक्षा मिल सके। उन्होंने इसे देश को आजादी दिलाने वाले भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि गोंडा जनपद में इस अभियान के तहत अब तक 2622 अभिभावकों और छात्रों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखे हैं। इन पत्रों को डाक के माध्यम से भेजा जा रहा है और लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूमा था। आज अगर हमें देश में ‘शिक्षा माफियाओं’ से शिक्षा को आजादी दिलानी है, तो हम सभी को इसके लिए संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर आलोक गुप्ता, अमर प्रताप सैनी, रंजीत पांडेय, शुभम तिवारी, प्रिंस गुप्ता, राजेश मौर्य और दीनानाथ वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/03etcyw