ब्रम्ह नगर डकैती का पांचवां इनामी आरोपी गिरफ्तार:3.20 लाख नकद और जेवरात बरामद, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
उन्नाव पुलिस ने ब्रम्ह नगर डकैती मामले में पांचवें इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 3.20 लाख रुपये नकद और लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने डकैती की गुत्थी लगभग सुलझा ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी दीपक पुत्र सहदेव के रूप में हुई है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे त्रिभुवन खेड़ा तिराहे के पास से पकड़ा। बरामद जेवरात में एक पाजेब, एक कमर पेटी, दो पायल के टुकड़े और एक मंगलसूत्र शामिल हैं। यह घटना 9 सितंबर को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बमबम चौराहा स्थित ब्रम्ह नगर मोहल्ले में हुई थी। कारोबारी राकेश शुक्ला के घर में तीन बदमाशों ने घुसकर उनकी पत्नी सीता शुक्ला और किरायेदार रतना को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात लूटे थे। प्रारंभिक जांच में इसे लूट का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में पांच लोगों की संलिप्तता सामने आने पर इसे डकैती में बदल दिया गया। कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई थीं पुलिस ने इस मामले में पहले भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 10 सितंबर को रामू और राजू को पकड़ा गया था, जबकि 12 सितंबर को संतबहादुर उर्फ पंडा और वीरेंद्र उर्फ नन्कू यादव को पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया था। इन चारों आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 5 हजार रुपये नकद, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन अवैध तमंचे, कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई थीं। दीपक इस गिरोह का पांचवां सदस्य था जो फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद दीपक को गंगाघाट कोतवाली लाया गया, जहां उससे कड़ी पूछताछ की गई। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी दीपक का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। टीम में ये लोग रहे शामिल उस पर बछरावां और महाराजगंज थानों में लूट, डकैती और शस्त्र अधिनियम से संबंधित पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वह पेशेवर अपराधी है। कई गिरोहों से जुड़ा हुआ रहा है। इस बड़ी कामयाबी को हासिल करने वाली टीम में थाना गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप-निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह, कांस्टेबल विश्वजीत भारती, कांस्टेबल रजनीश यादव और कांस्टेबल सौरभ कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए आगे भी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply