बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने जलभराव:सिद्धार्थनगर में परेशानी बढ़ी, बीमारी फैलने का खतरा
सिद्धार्थनगर में जिला बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। बारिश के कई दिन बाद भी पानी की निकासी न होने से कार्यालय के सामने लगभग एक बीघा क्षेत्र में पानी जमा है। यह पानी अब सड़ने लगा है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, बीमारी फैलने का खतरा है। जलभराव का मुख्य कारण हाइड्रिल मार्ग पर चल रहा सड़क चौड़ीकरण कार्य है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर ऊंचे नाले बना दिए गए हैं। इन नालों की ऊंचाई इतनी अधिक है कि कार्यालय परिसर का पानी उनमें प्रवेश नहीं कर पा रहा, जिसके परिणामस्वरूप यह क्षेत्र स्थायी रूप से जलमग्न है। कार्यालय का वह हिस्सा, जहाँ पहले शिक्षक, कर्मचारी और आगंतुक बैठकर चर्चा करते थे, अब पूरी तरह पानी में डूबा है। यहाँ केवल गंदा पानी और कीचड़ फैला है। हालाँकि कर्मचारी किनारे की सड़क से कार्यालय पहुँचते हैं, लेकिन जलभराव से कार्यालय के भीतर तक मच्छरों का खतरा बना हुआ है।
कर्मचारियों का कहना है कि सुबह और शाम के समय मच्छरों की इतनी भरमार रहती है कि कार्यालय में काम करते समय भी बचाव करना मुश्किल हो जाता है। यह जलभराव डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों के मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बन गया है, जिससे स्वास्थ्य संकट बढ़ रहा है। कार्यालय के बगल स्थित कैंटीन पर मौजूद लोगों और स्थानीय दुकानदारों ने इस स्थिति को गंभीर स्वास्थ्य संकट बताया। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निकाय से तत्काल पंप लगाकर पानी निकालने और नालों की ऊंचाई कम कर स्थायी निकासी की व्यवस्था करने की अपील की है। नागरिकों ने प्रशासनिक लापरवाही पर भी चिंता व्यक्त की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jMaHILT
Leave a Reply