बेवर में डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत:बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा, चालक गिरफ्तार

मैनपुरी के बेवर में रविवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बेवर से अपने घर जा रहे युवक को पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। यह घटना ग्राम खिरिया के सामने एनएच 34 बाईपास पर हुई। डीसीएम चालक ने बाइक सवार उपेंद्र पुत्र बलबीर (34) निवासी नगला छती, बेवर को टक्कर मारने के बाद लगभग 100 मीटर तक घसीटा। उपेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डीसीएम, बाइक को घसीटते हुए ग्राम बझेरा के सामने एक नवनिर्मित पेट्रोल पंप पर मिट्टी से भरी बोरी से टकराकर फंस गई। इससे चालक आगे नहीं बढ़ सका। मौके पर मौजूद लोगों ने डीसीएम चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को डीसीएम सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उपेंद्र के शव को मोर्चरी भेज दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FbrXIxL