बेतवा नदी में महिला का शव मिला:ग्रामीणों ने देखते ही बाहर निकाला, पुलिस जांच में जुटी

जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बेतवा नदी में एक महिला का शव मिला। सला घाट के पास नदी में शव तैरता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। जांच-पड़ताल के दौरान शव की शिनाख्त पिरौना थाना एट क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय सर्वेश यादव पत्नी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेसिक टीम को भी बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और नदी के किनारे से आवश्यक सैंपल लिए। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस कोटरा थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सला घाट बेतवा नदी में महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया, जिसकी शिनाख्त सर्वेश यादव पत्नी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8FA9DNJ