बेटों की याद आए तो हमें फोनकर बुला लीजिए:बुजुर्गों से बोले एडीएम, पत्नी संग वृद्धाश्रम में बांटे गिफ्ट, बुजुर्ग के साथ खाया खाना
शाहजहांपुर में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अरविंद कुमार ने अपनी पत्नी सौम्या के साथ विनोबा सेवा आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें फल व कपड़े वितरित किए। बुजुर्गों से बातचीत के दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गईं। एडीएम ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि जब भी उन्हें अपने बेटों या परिवार के किसी सदस्य की याद आए, तो वे उन्हें फोन कर सकते हैं और वे उनसे मिलने जरूर आएंगे। उन्होंने एक बुजुर्ग से यह भी कहा कि अगर बेटे की शादी हो तो उन्हें बुला लेना। यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर किया गया। रोजा क्षेत्र के बनतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम उन बुजुर्गों को आश्रय प्रदान करता है, जिन्हें उनके परिवारों ने छोड़ दिया है। आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं सहित सभी निवासियों के भोजन, दवा और कपड़ों का विशेष ध्यान रखा जाता है। एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ आश्रम का दौरा किया और बुजुर्गों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि जब भी बुजुर्ग उन्हें बुलाएंगे, वे उनसे मिलने अवश्य जाएंगे। एडीएम ने कहा कि बुजुर्गों के साथ समय बिताकर और उनसे बातचीत करके उन्हें काफी सुकून मिलता है। उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे आश्रम में जाकर बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने का प्रयास करते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fmFukUP
Leave a Reply