बेटे की शादी से पहले मां-भाई की मौत:शॉपिंग कर घर लौट रहे थे, ललितपुर में रांग साइड से आए ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

ललितपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह घटना कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम अमरपुर के मजरा चीरा के पास हुई। 22 वर्षीय निकिश कबूतरा अपनी 40 वर्षीय मां शिमला और चाची सोमन्ती के साथ बुधवार दोपहर बाजार से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब वे एनएच 44 पर स्थित अमरपुर मंडी के सामने पहुंचे, तभी नगर पालिका परिषद के एक ट्रक ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। सोमन्ती की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन मंडी पुलिस चौकी ने ट्रक को बरामद कर लिया है। दो तस्वीरें देखिए छोटे बेटे की शादी के लिए पैसे निकालने गए थे परिजनों ने बताया कि मृतका शिमला के छोटे बेटे रिसिक की शादी 25 नवंबर को होनी है। वे शादी की तैयारियों के लिए बैंक से पैसे निकालने और बाजार से खरीदारी करने ललितपुर गए थे। यह दुखद हादसा उनके घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुआ। परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक निकिश दो दिन पहले ही मां वैष्णो देवी के दर्शन करके लौटा था। परिजनों ने बताया कि मृतक निकिश दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था और वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था ,मृतक के दो पुत्रियां व एक पुत्र है। परिजनों ने बताया कि नगर पालिका परिषद के ट्रक कचरा डालने के लिए डंपिंग स्थल दैलवारा जाते हैं लेकिन वह हाईवे पर प्रतिदिन गलत साइड से हाईवे पर चलते हैं। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि हादसे में मां बेटे की मौत हुई है ,एक महिला घायल हुई है । मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K8GnOBx