बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर से स्टंट:फिरोजाबाद में युवक की बाइक सीज, 49 हजार का जुर्माना

फिरोजाबाद में पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर से स्टंट करने वाले एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना दक्षिण पुलिस ने रेलवे रोड पर चेकिंग के दौरान एहतशाम नाम के युवक को पकड़ा। युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में तेज पटाखा आवाज निकालने वाला मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर स्टंट कर रहा था। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत बाइक को सीज कर दिया। साथ ही युवक पर 49,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी एहतशाम, बली अख्तर का पुत्र है और हाजीपुरा के हिंदी स्कूल के सामने वाली गली नंबर 22 का रहने वाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर चल रहे संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्रपाल सिंह, उप निरीक्षक सौरभ कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर