बुलंदशहर में UPPSC परीक्षा में शामिल हुए 35 प्रतिशत अभ्यर्थी:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं परखीं

बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2025 के लिए कुल 11,112 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,923 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 7,189 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी (ई) प्रमोद पांडे ने 12 अक्टूबर 2025 को निरीक्षण किया। अधिकारियों ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जेपी जनता इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और गांधी बाल निकेतन कन्या इंटर कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक डेटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर करने वाली आयोग की टीम के सदस्यों से जानकारी ली। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित वस्तु लेकर प्रवेश न कर सके। इसके लिए सघन तलाशी अभियान चलाने को कहा गया। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के संबंध में भी जानकारी ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी मुआयना किया। केंद्र व्यवस्थापकों और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्षों पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jmLZk2v