बुलंदशहर में 25 लाख से अधिक के अवैध पटाखे बरामद:गोदाम पर छापा, गोदाम मालिक और किराएदार पर केस दर्ज

बुलंदशहर। त्योहारी सीजन से पहले कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्याना रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी में 25 लाख रुपये से अधिक के अवैध पटाखे बरामद किए गए। मामले में गोदाम मालिक और पटाखा तस्करी करने वाले किराएदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋजुल कुमार ने बताया कि उन्हें स्याना रोड के गोदाम में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा होने की सूचना मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम मौके पर भेजी गई। छापेमारी के दौरान गोदाम के अंदर विभिन्न कंपनियों के अवैध पटाखों का भारी भंडार मिला, जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है। आरोपी फरार, पटाखे जब्त पुलिस को मौके पर कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका, क्योंकि पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वे फरार हो गए। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि बरामद सभी पटाखों को जब्त कर पुलिस चौकी में जमा करा दिया गया है। इस संबंध में गोदाम स्वामी कपिल बंसल और अवैध पटाखा तस्कर अमर गोयल के खिलाफ कोतवाली देहात में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस मामले में थाने की टीम लगातार सक्रिय है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है। पूर्व में भी पकड़ी गई थी आतिशबाजी गौरतलब है कि 27 सितंबर को अनूपशहर अड्डे के पास एक बंद राइस मिल से 20 लाख रुपये से अधिक की आतिशबाजी पकड़ी गई थी। उस घटना के बाद नंदी चौकी पुलिस पर जब्त आतिशबाजी को अपने परिचितों में बांटने का आरोप भी लगा था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में मंडी चौकी पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PtlHRh4