बुलंदशहर में युवक को गोली मारी, मौत:फारेंसिक टीम ने जांच की, सड़क किनारे मिला शव

बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात करीब नौ बजे गांव कादिलपुर के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास सड़क किनारे उसका शव लहूलुहान हालत में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त की। मृतक की पहचान ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव वैर निवासी सोनू शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी और सीओ सहित जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। हालांकि, देर रात तक इस मामले में पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक सोनू शर्मा की चोला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से गहरी दोस्ती थी और वह अक्सर उससे मिलने जाता था। पुलिस अब सोनू की दोस्ती और उसकी हालिया गतिविधियों के एंगल से गहनता से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं और जल्द ही इस हत्याकांड का राजफाश कर दिया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rCmBQHI