बुलंदशहर में मिला युवक का शव:ग्रामीणों ने मार्ग पर किया जाम, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव अलौदा जागीर निवासी मोनू के रूप में हुई है। उसका शव गांव के बाहर जंगलों में मिला। मोनू के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई गहरे घाव बताए जा रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चाचूरा-ग्रेटर नोएडा मार्ग जाम कर दिया। वे हत्या के खुलासे और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ भास्कर मिश्र ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ywVWYD5