बुलंदशहर में बिजली चोरी का पर्दाफाश:14 लोगों पर 9.69 लाख का जुर्माना, अकबरपुर फीडर में 25 किलोवाट की चोरी मिली

बुलंदशहर में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के 14 मामले पकड़े हैं। विभाग ने इन चोरी के मामलों में 9.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्य अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने हाई लाइन लॉस वाले अकबरपुर फीडर में छापेमारी की। इस अभियान में करीब 100 बिजली कर्मचारी शामिल थे। टीम में शहरी खंड के अधिशासी अभियंता, तीन उपखंड अधिकारी, तीन सहायक अभियंता मीटर, चार अवर अभियंता और तीन टीजीटू मौजूद थे। छापेमारी में सुभाष पुत्र बलजीत, मनीष पुत्र कृष्णपाल, फारूक पुत्र असगर, कासिम पुत्र आसिफ और सलमान पुत्र जुल्फिकार समेत 14 लोगों के यहां बिजली चोरी पाई गई। टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विभाग ने शहरी क्षेत्र के पांच हाई लाइन लॉस वाले फीडरों पर भी कार्रवाई की है। अकबरपुर, खुर्जा अड्डा, नरसलघाट, भूड़ और नीमखेड़ा में चलाए गए अभियान में 237 बिजली चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। विभाग ने 753 कनेक्शन काटे हैं और कुल 81 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर