बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में हत्या का वांछित बदमाश घायल:पुलिस ने वालीपुर नहर के पास पकड़ा, अवैध हथियार बरामद
बुलंदशहर में 4 अक्टूबर 2025 को कोतवाली नगर पुलिस की एक वांछित बदमाश से मुठभेड़ हो गई। हत्या के मामले में वांछित मोहम्मद नामक बदमाश को पुलिस ने वलीपुरा नहर के पास मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस 3 और 4 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात वलीपुरा नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के एक मामले में वांछित आरोपी वलीपुरा नहर के आसपास मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को नहर के पास बैठा देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान नरसलघाट निवासी मोहम्मद पुत्र हनीफ के रूप में हुई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद 30 सितंबर 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र के कचहरी परिसर में हुई एक हत्या की घटना में वांछित था। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 962/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इसी मामले में 2 अक्टूबर 2025 को उसके भाई फरदीन पुत्र हनीफ को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुठभेड़ और अवैध हथियार की बरामदगी के संबंध में मोहम्मद के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 980/25, धारा 109 बीएनएस और 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AExU7s2
Leave a Reply