बुलंदशहर में दहेज हत्या का आरोप:5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे ससुरालीजन, कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

जहांगीराबाद के गांव जलीलपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका निशा का शव उसकी ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के परिजनों ने पति समेत पांच ससुरालजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई अकरम ने बताया कि उनकी बहन निशा की शादी पांच महीने पहले खुशमौहम्मद से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालजन 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। 22 सितंबर को जलीलपुर से फोन आया कि निशा की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद निशा के बहनोई ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में फांसी के फंदे से लटके शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के भाई ने पति खुश मौहम्मद, ससुर दीन मौहम्मद, सास समीना, ननद फहीम और सुमाइला के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर