बुलंदशहर में कार ने बाइक को मारी टक्कर:बाइकसवार की मौत पकड़ा गया कार चालक; मामले की जांच में जुटी पुलिस
बुलंदशहर के खानपुर में एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक सुशील कुमार ग्राम मनिया टीकरी खानपुर का रहने वाला था। घटना ढकरोली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट हुई। सुशील कुमार मोटरसाइकिल से खानपुर की तरफ जा रहा था। सामने से आ रही वैगनआर कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सुशील को काफी दूर तक घसीटा गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को पकड़ लिया। खानपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया है। मृतक की बहन रीनू कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply