बुलंदशहर में आरएसएस का पथ संचालन:शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन
बुलंदशहर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिले भर में पथ संचलन निकाला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने घोष की ध्वनि पर कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया। रेस कोर्स कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर भी पथ संचलन आयोजित किए गए। इस दौरान कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख सुनील शर्मा ने बताया कि आरएसएस देश का एकमात्र संगठन है जिसने 100 वर्ष पूरे किए हैं। पथ संचलन के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग प्रचारक विकास ने स्वयंसेवकों को डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार के जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रवेंद्र, सुमन प्रकाश, आशुतोष और विकास सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xoqjd7i
Leave a Reply