बुलंदशहर पुलिस ने 268 अपराधियों का सत्यापन किया:महिला संबंधी अपराधों में शामिल थे; 24 घंटे का विशेष अभियान चला
बुलंदशहर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पिछले 10 वर्षों में महिला संबंधी अपराधों में शामिल 268 अपराधियों का सत्यापन किया गया। यह कार्रवाई आगामी त्योहारों को देखते हुए की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें सभी थानों पर टीमें गठित की गईं। सत्यापन के दौरान 234 अपराधी अपने दर्ज पते पर मौजूद पाए गए, जबकि 14 अपराधी जेल में बंद मिले। जांच में सामने आया कि तीन अपराधियों की मृत्यु हो चुकी थी और 17 अपराधी जिले से बाहर रह रहे हैं। जिले से बाहर रह रहे अपराधियों के सत्यापन के लिए क्षेत्राधिकारियों की देखरेख में थानावार टीमें गठित की गई हैं। इस अभियान के तहत 142 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BpM46PJ
Leave a Reply