बुलंदशहर के जहांगीराबाद में पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश घायल:अवैध असलहा और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

जहांगीराबाद में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना देर रात अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर बीके पब्लिक स्कूल के पास हुई। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। इस कार्रवाई में जहांगीराबाद पुलिस टीम, मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम और स्वाट टीम देहात शामिल थीं। पुलिस टीम एक सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की जांच कर रही थी। तभी बुलंदशहर की ओर से एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और तेजी से बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सुहेल उर्फ सोहिल पुत्र आबिद निवासी ग्राम हसनगढ़, थाना खुर्जा देहात, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए सीएचसी जहांगीराबाद में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुहेल उर्फ सोहिल एक शातिर किस्म का चोर और लुटेरा अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी और लूट के करीब 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/F0myD39