बुलंदशहर के कॉलेजों में दाखिले का आज है अंतिम दिन:स्नातक-परास्नातक की बची सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होगी पूरी, तीसरी मेरिट लिस्ट जारी

बुलंदशहर के कॉलेजों में स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) की बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार अंतिम दिन है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। कॉलेजों ने तीसरी मेरिट सूची जारी कर सोमवार को होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) द्वारा जारी दो ओपन मेरिट सूचियों के माध्यम से स्नातक और परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया शनिवार को ही संपन्न हो चुकी थी। अब कॉलेजों ने शेष बची सीटों को भरने के लिए अपनी तीसरी मेरिट सूची तैयार कर जारी कर दी है। इस सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को सोमवार को कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी नए प्रवेश पर रोक लग जाएगी। प्रो. सिरोही ने बताया कि शुरुआत में स्नातक में पांच और परास्नातक में तीन मेरिट सूचियों के आधार पर प्रवेश हुए थे। इसके बाद सीसीएसयू ने ओपन मेरिट से प्रवेश कराने के निर्देश दिए थे, जिसका पालन करते हुए सभी कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। सोमवार को प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से चलेगा। प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने कॉलेज पहुंचकर कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/w7dgjQ3