बीसलपुर में आबकारी टीम पर महिलाओं का हमला:वर्दी फाड़ने की कोशिश, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची थी टीम, मुकदमा दर्ज
पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने ग्राम परानपुर जानपुर में सेल्समैन महेंद्र उर्फ सुआलाल के घर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अभियान में टीम ने घर के आंगन में रखे बर्तनों से 21 पौवे देशी शराब और 295 रुपए नकद बरामद कर सील किए। इसी दौरान घर की महिलाओं ने शोर मचाया, गेट बंद करने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों से उलझ गईं। उन्होंने जब्त माल छीनने, सरकारी कागजात लूटने और वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे मोबाइल को छीनने की कोशिश की। उपनिरीक्षक की वर्दी फाड़ने तक की घटना सामने आई। बरामद शराब की जानकारी आबकारी टीम ने ग्रामीणों के सामने शराब और नकद गिने। बरामद माल में 42.8% V/V वाली विंडीज के 2 पौवे और 36% V/V वाली विंडीज मजेदार के 19 पौवे शामिल थे। सभी सामान को मौके पर सील कर बीसलपुर थाने को सौंप दिया गया। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लिखित बयान दिया कि महेंद्र उर्फ सुआलाल की पत्नी और बेटियां लगातार घर से शराब बेचती हैं और विरोध करने वालों को धमकी देती हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से इन धमकियों से परेशान हैं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम, सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीसलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HfxLJEV
Leave a Reply