बीजेपी सांसद बोले- कोविड में देश ने बनाई वैक्सीन:कोविड काल में कई देश बर्बाद हुए, भारत ने 140 करोड़ लोगों तक पहुंचाई दवा
फर्रुखाबाद के आवास विकास क्षेत्र स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। सांसद मुकेश राजपूत ने इस दौरान कहा कि कोविड महामारी के समय देश ने अपनी वैक्सीन बनाई और आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया। सांसद राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने बताया कि कोविड काल में कई देश बर्बाद हुए, लेकिन भारत ने न केवल अपनी वैक्सीन बनाई, बल्कि 140 करोड़ लोगों को घर बैठे हर सुविधा भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने देश को संभाला। इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर, वेंटिलेटर और वैक्सीन जैसे आवश्यक उत्पादों का निर्माण किया गया। भारत ने अपने नागरिकों के साथ-साथ सहयोगी देशों को भी ये सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जो आत्मनिर्भर भारत की एक बड़ी पहल थी। सांसद मुकेश राजपूत ने स्वदेशी उत्पादन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें उन उत्पादों को खरीदना चाहिए जिनमें देश के श्रमिकों का पसीना और नौजवानों की मेहनत लगी हो। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। सांसद ने ‘लोकल फॉर वोकल’ को संरक्षण देने की बात कहते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेने पर जोर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AhvSmui
Leave a Reply