बीजेपी सभासद के घर आग लगाने वाला CCTV में कैद:बैग कंधे पर टांगकर निकला, सभासद बोले- चोरी नहीं परिवार को मारने की साजिश थी
संभल में भाजपा सभासद के घर आग लगाने वाले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में आरोपी सभासद की बेटी का स्कूल बैग कंधे पर टांगकर जाता दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कह रही है। इस घटना में झुलसी सभासद की पत्नी मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। उनकी दोनों बेटियां अस्पताल से ठीक होने के बाद एक दोस्त के घर पर रह रही हैं। यह घटना संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी चर्च रोड की है। नगर पालिका परिषद संभल के वार्ड संख्या 14 के बीजेपी सभासद गगन वार्ष्णेय के घर में बीते सोमवार सुबह लगभग 6 बजे आग लगी थी।पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देख इकट्ठा होकर दरवाजे तोड़े। उन्होंने सभासद गगन वार्ष्णेय, उनकी पत्नी पल्लवी वार्ष्णेय और दो बेटियों को मुश्किल से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दमकल विभाग की टीम एक घंटे बाद पहुंची। आग से सभासद को 30 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पूरा घर आग की चपेट में आने से जल गया। सभासद गगन वार्ष्णेय ने मुरादाबाद के अस्पताल से इलाज कराकर लौटने के बाद बताया कि धुएं की बदबू आने पर उन्होंने जैसे ही अपने कमरे का दरवाजा खोला, एलईडी ब्लास्ट हो गई। उन्होंने कहा कि घर की स्थिति देखकर नहीं लगता कि आरोपी चोरी के इरादे से आया था, बल्कि उसका मकसद उन्हें और उनके परिवार को खत्म करना था। सभासद ने बताया कि पड़ोसी अजय त्यागी और राजीव गुप्ता ने दरवाजा तोड़कर उनके परिवार को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसियों ने पूरे परिवार की जान बचाई। मेरी पत्नी मुरादाबाद के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है, मेरे शरीर में भी कार्बन भरा हुआ है मेरा भी अभी इलाज चल रहा है। गले से बोला नहीं जा रहा, इस घटना के बाद पूरी तरह से मैं बर्बाद हो चुका हूं, हां मेरे चाचा के घर में जरूर चोरी जैसी घटना हुई है, लेकिन मेरे घर में मुझे मारने के ही इरादे से ही घटना हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0FezaWY
Leave a Reply