बीजेपी के दबाव में बुलडोजर चलाने का आरोप:आहत होकर आंदोलन पर अड़ी पार्टी, काफिले पर हमले की कोशिश
आजाद समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गांव सलावा, थाना सरधना जाने वाला था। यहां ठाकुर और मुस्लिम समाज के बीच हुए झगड़े से तनाव की स्थिति है। पार्टी नेताओं का कहना है कि वे पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी बात प्रशासन तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने गांव पहुंचने से पहले ही रोक दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए मुस्लिम समाज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे। नेताओं का कहना है कि प्रशासन बीजेपी के दबाव में मुस्लिम परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला रहा है, जिससे माहौल खराब हो रहा है। प्रतिनिधियों का आरोप यह भी है कि पुलिस की मौजूदगी में उनके काफिले पर हमला करने की कोशिश की गई। इस घटना से आहत होकर पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एडवोकेट चरण सिंह ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजमोहन, प्रदेश सचिव डॉ. ओमप्रकाश जाटव, संगठन मंत्री संजीव पाल, जिला महासचिव फहीम रंगरेज, जिला प्रभारी अलीशेर मंसूरी, उपाध्यक्ष एड. गोपाल प्रधान, महानगर अध्यक्ष मौ. अनस, हाजी नौशाद, भीम सिंह, गौरव पौसवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply