बीकेटी में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक डूबा:चंद्रिका देवी मंदिर के पीछे गोमती नदी में दुर्घटना, तलाश जारी
लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र स्थित कठवारा गांव में मां चंद्रिका देवी मंदिर के पीछे गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया। यह घटना गुरुवार शाम की है। युवक की पहचान बाराबंकी के पडरी गांव निवासी अभय (लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसका शव बरामद नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, अभय अपने साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए आया था। पहले वे मंझी घाट गए, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण सभी मंदिर के पीछे मझौवा घाट पर विसर्जन करने पहुंचे। गोमती नदी में मूर्ति विसर्जित करते समय पांच लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद नाव चालकों ने तत्परता दिखाते हुए शिवम, शनि, बृजेश और नितिन नामक चार युवकों को बचा लिया। हालांकि, अभय गहरे पानी में लापता हो गया। स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन उसे ढूंढने में सफल नहीं हो सके। एसडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर ढूंढ रहे इसके बाद घटना की सूचना पीएसी और एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद है, लेकिन शुक्रवार शाम तक अभय का शव नहीं मिल पाया है। अभय के छोटे भाई उदय ने बताया कि वे दोनों डीजे बजाने का काम करते थे। उनकी एक छोटी बहन है जो पढ़ाई कर रही है, और पिता प्लंबर का काम करते हैं। उदय के अनुसार, अभय ने पहली बार मूर्ति स्थापित की थी और उसके विसर्जन के लिए आया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन वाले घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती नहीं थी, जिससे ऐसी घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MoJCmlT
Leave a Reply