बीएसए ने किया भदोही के दो कंपोजिट विद्यालयों का निरीक्षण:अनुपस्थित शिक्षामित्र का वेतन रोका, जर्जर भवन की नीलामी के निर्देश
भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 23 सितंबर 2025 को विकासखंड ज्ञानपुर के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय भगवास और दशरथपुर पलवारपुर के निरीक्षण के दौरान एक अनुदेशक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। साफ-सफाई के साथ भोजन वितरित किया जाए बीएसए ने अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के साथ उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने विद्यालयों में साफ-सफाई, छात्र उपस्थिति और शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारी ने मध्याह्न भोजन को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से मानक और मीनू के अनुसार साफ-सफाई के साथ भोजन वितरित किया जाए। कंपोजिट विद्यालय भगवास में जर्जर भवन की नीलामी नहीं होने पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें जल्द से जल्द नीलामी की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।बीएसए ने सभी अध्यापकों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply