बीएचयू ट्रामा सेंटर में बाउंसरों और छात्रों में मारपीट:स्टूडेंट्स के सिर और कंधे में आई चोट, इलाज कराने पहुंचा था छात्रों का एक गुट
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में बाउंसर और छात्रों में मारपीट हो गई। कुछ छात्र अपना इलाज करने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। तभी वहां मौजूद बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। जिस पर छात्रों ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल छात्र को इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि उसके सिर और कंधे में चोट लगी है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि जब भी हम लोग ट्रामा सेंटर आते हैं तो मेरे साथ इसी तरह का व्यवहार होता है। पहले भी उनके साथ घटनाएं हो चुकी हैं। छात्रों ने पुलिस से उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार छात्रों के दो गुटों में पहले वी 2 मॉल के पास मारपीट हुई। जिसमें बीएचयू बिरला छात्रवास के बीए तृतीय वर्ष के छात्र मिहिर कुमार घायल हो गया। जिसमें छात्रों का एक गुट इलाज कराने के लिए ट्रामा सेंटर पहुचा तो गेट पर ही मौजूद बाउंसरों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद छात्रों और बाउंसरो में जमकर कहासुनी हुई। फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gxRZOf1
Leave a Reply