बिहार ले जा रहे थे 75 हजार की शराब:चंदौली में दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार से 22 लीटर अवैध शराब बरामद

चंदौली जिले के यदर कोतवाली पुलिस टीम ने जांच के दौरान मंडी समिति के सामने हाइवें पर एक लग्जरी कार को जब्त कर लिया। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न ब्रांड की लगभग 22 लीटर अवैध शराब बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 75 हजार से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। इस मामले में पुलिस ने मौके से दो अंतर्रप्रांतीय तस्करों को दबोच लिया हैं। जो शराब की खेप को लग्जरी कार में छुपाकर बिहार राज्य की तरफ जाने वाले थे। फिरहाल पुलिस टीम तस्करों को हिरासत में लेकर उनके नेटवर्क को खंगाल रही हैं। दरअसल, संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच के लिए सदर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक होण्डा सिटी कार को रोक लिया। पुलिस कर्मियों को देख वाहन में बैठे दो लोग अचानक घबराने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने वाहन की जांच किया तो लगभग 22 लीटर अवैध मंगही वाली शराब बरामद हुई। ऐसे में पुलिस टीम ने कार सवार दोनों को दबोच लिया। जिनकी पहचान बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के माली थानाक्षेत्र के प्रेमप्रकाश और राजू कुमार सिंह के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि महंगे शराब को यूपी के कई शहरों से खरीदने के बाद बिहार में तस्करी करते हैं। इससे उन्हे अच्छा मुनाफा होता हैं। तस्करों के पास से बरामद शराब सदर कोतवाली पुलिस टीम ने तस्करों के लग्जरी कार से शराब के ब्लेडर की तीन बोतल, सिग्नेचर ब्राण्ड की नौ, आफटर डार्क की नौ, रोयल स्टाग की 18 और विभिन्न ब्रांड की सात बोतल बरामद किया। जिसे तस्कर लग्जरी कार के सीट के नीचे छुपाकर बिहार राज्य की तरफ जाने वाले थे। पुलिस टीम में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, दरोगा रावेन्द्र सिंह, प्रियेश यादव शामिल रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर