बिहार चुनाव में यूपी कांग्रेस के नेताओं की अहम भूमिका:गहलोत-बघेल के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अविनाश पांडे और अजय लल्लू को मिली जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को पार्टी हाईकमान ने चुनाव संचालन समिति और ऑब्जर्वर पैनल की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे को बिहार में चुनावी पर्यवेक्षक बनाया गया है। 41 जिला चुनाव के ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए कांग्रेस ने बिहार के हर जिले के लिए 41 जिला चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। इनमें यूपी के नेताओं को खास जिम्मेदारी दी गई है ताकि पड़ोसी राज्य से संगठनात्मक मजबूती और प्रचार रणनीति में सहयोग मिल सके।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी को बिहार चुनाव के लिए AICC सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। ये तीनों नेता प्रचार अभियान, रणनीति और प्रत्याशी चयन पर नजर रखेंगे। यूपी के अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, दीपिका पांडे सिंह, कमलेश्वर पटेल, हरीश चौधरी, भक्तचरण दास, राधाकृष्ण किशोर और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यूपी नेताओं को बिहार में इसलिए बड़ी भूमिका दी गई है ताकि उत्तर प्रदेश के संगठित राजनीतिक नेटवर्क का लाभ मिल सके। ये नेता न केवल प्रचार और रणनीति पर नज़र रखेंगे बल्कि बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने का काम भी करेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/olhBd1F
Leave a Reply