बिना सूचना स्कूल से गायब मिले 80 शिक्षक:अलीगढ़ में टॉस्क फोर्स से निरीक्षण में मिली लापरवाही, बीएसए ने जारी किए नोटिस; कटेगा वेतन

अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों और शिक्षण कर्मचारियों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। विभाग में गुणवत्ता की जांच करने के लिए लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें गड़बड़ी मिली है। जिसके बाद लापरवाही करने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने लापरवाही करने वाले 80 सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही अनुपस्थित मिले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी नोटिस जारी किया गया है। सभी को एक सप्ताह में विभाग को अपना स्पष्टीकरण देना होगा। टॉस्क फोर्स के अधिकारी करते हैं निरीक्षण बीएसए ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में औचक निरीक्षण करके गुणवत्ता की जांच की जा रही है। सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरीय टॉस्क फोर्स टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रही हैं। टीम ने 14 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लगातार जिले के विभिन्न ब्लाकों में स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें कर्मचारियों की लापरवाही सामने आर्इ है। जांच अधिकारियों ने यह रिपोर्ट विभाग को सौंपी है, जिसके आधार पर सभी कर्मचारियों को नोटिस दिए गए हैं। सभी अपने स्पष्टीकरण विभाग को देने होंगे। कटेगा वेतन, की जाएगी सख्त कार्रवाई बीएसए डॉ राकेश सिंह ने बताया कि सभी को 3 दिन के भीतर अपने स्पष्टीकरण और साक्ष्य विभाग को प्रस्तुत करने होंगे। स्पष्टीकरण और उनके साक्ष्यों की जांच की जाएगी। अगर गड़बड़ी मिली तो आरोपी कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजते हुए आगे की सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DfFHSZo