बिजली कर्मचारियों पर अवैध वसूली, मनमानी का आरोप:महिला का दावा, बिना गलती के डेढ़ लाख का जुर्माना लगा

उन्नाव के बंथर क्षेत्र में बिजली सबस्टेशन के कर्मचारियों पर अवैध वसूली और मनमानी का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय निवासी सफीना ने दावा किया है कि कर्मचारियों ने उनसे 4 हजार रुपए लेकर बिना अनुमति के मीटर बदला और फिर उसे अवैध बताकर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। सफीना के अनुसार, बीते दिनों बिजली विभाग के कर्मचारी रीडिंग लेने आए थे। उन्होंने मीटर पर रीडिंग साफ न दिखने की बात कही और मीटर बदलवाने को कहा। जब सफीना ने विभाग में शिकायत करने की बात कही, तो कर्मचारियों ने 4000 रुपए लेकर खुद ही मीटर बदलने की पेशकश की। सफीना ने बताया कि लाइनमैन राहुल और गोपाल ने उसी दिन नया मीटर लगा दिया। कुछ समय बाद विभाग की एक टीम आई, जिसने इस मीटर को अवैध घोषित कर दिया और उनका बिजली कनेक्शन काट दिया। महिला का आरोप है कि अब अधिकारी डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भरने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने की बात कह रहे हैं। सफीना ने बताया कि वह आर्थिक रूप से इतनी सक्षम नहीं हैं कि इतना बड़ा जुर्माना भर सकें। उन्होंने पिछले नौ दिनों में नौ बार पावर हाउस का दौरा किया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सफीना ने बताया कि अधिकारी उनसे एफआईआर कराने को कहते हैं, लेकिन वह केवल अपना बिजली कनेक्शन वापस चाहती हैं। स्थानीय लोगों ने भी सफीना के आरोपों का समर्थन किया है। उनका कहना है कि बंथर सबस्टेशन के कर्मचारियों पर पहले भी अनियमितता और मनमानी के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/njYNPwi