बिजनौर में ढाबे पर खाते समय युवक की पीट-पीटकर हत्या:दो सगे भाई गिरफ्तार, पिता व दो अन्य फरार; डंडों से किया हमला
बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए विवाद के बाद 24 वर्षीय अभिषेक चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो सगे भाइयों विक्की और मोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।घटना के बाद से अन्य आरोपी पिता ध्यान सिंह और दो अज्ञात अब भी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक, वाजिदपुर निवासी अभिषेक चौधरी बुधवार रात करीब 10 बजे अपने चाचा के बेटे सेना के जवान हिमांशु और शिवम के साथ मुरादाबाद रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था।इसी दौरान पड़ोसी गांव खतापुर निवासी विक्की अपने भाई, पिता और दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद विक्की पक्ष ने अभिषेक और उसके भाइयों पर डंडों से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से मौके पर मौत हमले में अभिषेक के सिर पर डंडा लगने से गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर विक्की, मोनू, ध्यान सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गिरफ्तार आरोपियों से मिला आला-ए-कत्ल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की और मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से आला-ए-कत्ल (डंडा और बल्ली) बरामद किए गए हैं।दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XDGySjM
Leave a Reply