बिजनौर में कब्रिस्तान भूमि पर अवैध आरा मशीन सील:प्रशासन ने की कार्रवाई, मौके पर मचा हड़कंप
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के जानी चौक पर तहसील प्रशासन ने कब्रिस्तान भूमि पर अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को सील कर दिया है। यह कार्रवाई सोमवार देर शाम तहसील प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने की। राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 3509 कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। शिकायतकर्ता ने इस भूमि पर अवैध अतिक्रमण और आरा मशीन चलाए जाने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर तहसीलदार आशीष सक्सेना, नायब तहसीलदार सार्थक चावला, कानूनगो नरेश चावला, लेखपाल रजत चौधरी, ऋषभ सिंह, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी और पुलिस की संयुक्त टीम बुल्डोजर के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने जांच के दौरान पाया कि कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से आरा मशीन संचालित की जा रही थी। मौके पर मौजूद मशीन को टीम द्वारा तत्काल सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और काफी लोग मौके पर जमा हो गए। तहसीलदार आशीष सक्सेना ने बताया कि सरकारी या धार्मिक उपयोग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों की शिकायत मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SlmdzV4
Leave a Reply