बिजनौर एसपी ने किए आधा दर्जन थाना अध्यक्षों के तबादले:मण्डावर में दो लूट की घटनाओं के बाद बड़ा फेरबदल
बिजनौर एसपी अभिषेक ने देर रात जिले के कई थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। मण्डावर थाने में कल दो लूट की घटनाओं के बाद वहां के थाना अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा को तुरंत हटाया गया। उनकी जगह अफजलगढ़ के थाना अध्यक्ष सुमित राठी को मण्डावर थाने की कमान सौंपी गई है। पवन कुमार शर्मा को मण्डावर में तैनात किए जाने के सिर्फ एक सप्ताह बाद यह तबादला किया गया। इसके अलावा, महिला थाने की प्रभारी पुष्पा देवी को कीरतपुर थाना प्रभारी बनाया गया। शेरकोट थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को मंडावली का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि मंडावली के थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह को अफजलगढ़ भेजा गया। पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने की कोशिश कीरतपुर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अब शेरकोट के थाना अध्यक्ष होंगे। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात सविता कापड़ी को चांदपुर महिला थाना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। यह फेरबदल जिले की पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने और कानून व्यवस्था मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fTqM1tI
Leave a Reply