बासी चावल देने पर ससुर ने बहू को मारी गोली:पैर और चेहरे पर लगे छर्रे, बेटा बोला-राइफल गिरने से हुआ हादसा

गुजैनी में खाने में बासी चावल परोसने से गुस्साए नशे में धुत ससुर ने राइफल से बहू पर फायर झोंक दिया। पैर और चेहरे में छर्रे लगने से बहू घायल हो गई। बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बहू को हैलट में भर्ती कराया। हालांकि परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। नशे में धुत होकर घर पहुंचा था मर्दनपुर गांव निवासी सिक्योरिटी गार्ड नंदलाल तिवारी बड़े बेटे सोमदत्त और बहू आराधना के साथ रहता है, जबकि उसकी पत्नी छोटे बेटे के साथ पुखरायां में रहती है। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार रात नंदलाल नशे में धुत होकर घर पहुंचा। खाना मांगने पर बहू आराधना ने थाली परोस कर उसे दे दी। जिसमें सुबह के चावला रखे देख नंदलाल का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और वह गाली–गलौज कर बहू को जान से मारने की धमकी देने लगा। कमरे में बंद कर खुद की बचाई जान इसके बाद पास रखी लाइसेंसी बंदूक उठाकर उस पर फायर झोंक दिया। आराधना चीखते हुए वहां से जान बचाकर भागी तो बंदूक से चली गोली के छर्रे उसके दाहिने पैर की जांघ और एक छर्रा चेहरे पर जा लगी। बहू ने किसी तरह कमरे में खुद को बंद कर जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे बेटे ने डॉयल 112 को सूचना दी। पुलिस ने घायल अवस्था में आराधना को हैलट में भर्ती कराया। चावल परोसने में गोली मारने का आरोप लगाने वाली बहू ने इसे हादसा बताते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। परिजनों ने कार्रवाई से किया इंकार डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने चावल परोसने से गुस्सा कर ससुर पर गोली मारने का आरोप लगा कर पुलिस को जानकारी दी थी, इसके बाद परिवार के दबाव में आकर राइफल गिरने से गोली चलने की बात कह कर कार्रवाई से इंकार कर रही है। परिजनों की कोई से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर न मिलने पर चौकी प्रभारी की ओर से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zvxabM9