बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई:राजीव गांधी महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत
मऊ जिले के राजीव गांधी महाविद्यालय में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के विशेष चरण (5.0) के तहत ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ (मेगा इवेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को संचालित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना था, ताकि वे यातायात के लिए पुरुषों पर निर्भर न रहें और उनमें नवीन जीवन कौशल का विकास हो सके। आरटीओ सुहेल अहमद ने बालिकाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आत्मनिर्भरता और सफलता के लिए ड्राइविंग सीखना हर महिला के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस के लिए बालिकाएं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं, जिसकी फीस 350 रुपये है। स्थायी लाइसेंस के लिए लर्निंग लाइसेंस के 30 दिन बाद आवेदन किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अर्चना राय ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सखी वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर संध्या सिंह ने बालिकाओं को 181 हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर परिवहन विभाग से प्रधान सहायक महमूद अहमद, तारा सिंह चौहान, करुणा निधि राय और कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। महिला कल्याण विभाग से मनोवैज्ञानिक मीरा यादव, जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय, सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति राय और अनीता चौरसिया भी मौजूद रहीं। राजीव गांधी महाविद्यालय की अध्यापिकाएं और छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iEOp0Hs
Leave a Reply