बालिकाओं की सिखाए आत्मरक्षा के गुर:मिशन शक्ति के तहत सेल्फ डिफेंस कार्यशाला आयोजित
सोनभद्र में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान (फेज-5.0) के तहत एक सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिला कल्याण विभाग सोनभद्र के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवद्वार, घोरावल में आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा ने बालिकाओं और महिलाओं को स्वयं सशक्त और जागरूक होकर अपनी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा के हथियार ऐसे उपकरण या युक्तियाँ हैं जो किसी हमले या टकराव के दौरान व्यक्तियों को शारीरिक नुकसान से बचने में मदद करते हैं। मिश्रा ने आत्मरक्षा के विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी। इनमें काली मिर्च स्प्रे और व्यक्तिगत अलार्म जैसे गैर-घातक विकल्प शामिल थे, साथ ही आग्नेयास्त्रों जैसे घातक विकल्पों के बारे में भी बताया गया।इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी श्री रामाज्ञान यादव, उप निरीक्षक श्री रमेश यादव, प्रधानाचार्य सच्चिदानंद मिश्रा, श्यामानंद मिश्रा, कांस्टेबल संजीव राय, शिवमंगल यादव, संगीता सिंह, आराधना मिश्रा, गरिमा शुक्ला, ममता, निधि, राजकुमार पाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Sn7pYh9
Leave a Reply