बाराबंकी में संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा:पेड़ से बांधकर की पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया; नाम-पता नहीं बता पाया

बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे सोहगौरा मजरे रोहनामीरापुर में रविवार की देर शाम को गांव के पास गेरावां मार्ग पर एक अज्ञात युवक को टहलते देखा गया। ग्रामीणों ने युवक को रोककर पूछताछ की। युवक अपना नाम-पता और गांव में आने का कारण नहीं बता पाया। इससे नाराज ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे पकड़ लिया। आवाज सुनकर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सुबेहा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई। सुबेहा थानाध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी थाना क्षेत्र में मंगलवार को भी एक व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने पेड़ से बांध दिया था। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के कारण ग्रामीण रात में अपने घरों और मवेशियों की रखवाली करने को मजबूर हैं। पुलिस युवक की पहचान और उसके इरादों की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर