बाराबंकी में युवक ने फांसी लगाई:छत की कुंडी से लटका मिला शव, हरियाणा में रहते हैं माता-पिता
बाराबंकी के असन्द्रा थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर मजरे दुल्लापुर गांव में 22 वर्षीय अखिलेश सिंह ने घर में छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। अखिलेश घर में अकेले रहते थे। उनके माता-पिता हरियाणा में रहते हैं। शनिवार शाम से जब वह घर से बाहर नहीं निकले, तो सोमवार सुबह उनके चाचा उन्हें देखने गए। चाचा को अखिलेश का शव कुंडी से लटका मिला। परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद असन्द्रा पुलिस को खबर दी गई। मौके पर उपनिरीक्षक ओमित कौशल पहुंचे। उन्होंने दीवान मुन्ना यादव, मिथिलेश प्रजापति, संजय कुमार और चौकीदार जीतबहादुर यादव की मदद से शव को नीचे उतारा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply